बीजेपी सासंद सुब्रमण्यम स्वामी बोले - कैंसर है JNU, हिंदुत्व के लिए बड़ा हानि है NCP


नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी के सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने न्यूज नेशन के साथ हुई exclusive बातचीत के दौरान JNU को कैंसर बताया. JNU की तुलना कैंसर से करते हुए स्वामी ने कहा कि इसके इलाज के लिए विश्वविद्यालय को 2 साल बंद करना होगा, वरना सरकार कितनी भी बैठक कर ले कोई हल निकलने नहीं वाला. जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय का नाम भी बदलकर सुभाष चंद्र बोस विश्वविद्यालय कर देना चाहिए.  जेएनयू छात्रों के फीस बढ़ोतरी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन पर स्वामी ने ये बात कही है। एक टीवी चैनल से बात करते हुए स्वामी ने कहा, जब देखो ये छात्र प्रदर्शन करते रहते हैं, ये पढ़ने नहीं आते हैं। कैंसर इस युनिवर्सिटी की जड़ों में फैल गया है।


दरअसल , सुब्रमण्यम स्वामी ने इसी के साथ कई और मुद्दों पर भी बाचतीच की,और उन्होंने जनसंख्या नियंत्रण कानून की बात सरकार से लगातार हो रही है और अब भारतीय जनता पार्टी के सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ही इसकी हवा निकालते हुए नजर आ रहे हैं.  जब भारत 1000 साल तक दुनिया की सोने की चिड़िया थी तब सबसे जनसंख्या हमारे देश में था. आज चीन नंबर वन पर जा रहा है और चीन की जनसंख्या भी सबसे अधिक है. बीजेपी सरकार को कांग्रेस के एमरजैंसी जैसी गलती से बचना चाहिए ।दूसरा धर्म ग्रहण करना के खिलाफ कड़े कानून की खुशामद करते हुए भारतीय जनता पार्टी के सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा, उत्तर प्रदेश की  सरकार अगर अपने ही एजेंट के रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में दूसरा धर्म ग्रहण करना के खिलाफ कड़ा कानून बनाती है, तो मैं इसका समर्थन करता हूं ,और मैं 1977 में  हमने यही मांग की थी ।


 


आपको बता दें कि वहीं जब भारतीय जनता पार्टी के सांसद सुब्रमण्यम स्वामी से महाराष्ट्र में चल रहे राजनीतिक झंझट पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ,भले ही शिवसेना ,एनसीपी और कांग्रेस के साथ मिलकर महाराष्ट्र में सरकार बनाने की तरफ बढ़ रही हो, लेकिन यह देश के खिलाफ उठाया गया कदम होगा. हिंदुत्व का इससे बड़ा क्षति होने वाला है ,समाज इस गलती को हमेशा याद रखेगा । 


 


Posted by - Anand Pandey