17वी लोकसभा में केंद्र की मोदी सरकार ने संसद की समितियों की घोषणा कर दी है। जिसमें उत्तर प्रदेश में डुमरियागंज से बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल को लोकसभा शहरी समिति का अध्यक्ष बनाया गया है। इस घोषणा के बाद जगदंबिका पाल ने बस्ती में अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत की। इस दौरान जगदंबिका पाल ने सपा से लेकर टीएमसी पर निशाना साधा। जगदंबिका पाल ने जहां एक तरफ सपा सांसद आजम खान के बहाने अखिलेश यादव पर निशाना साधा। तो दूसरी तरफ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर भी जोरदार हमला बोला। जगदंबिका पाल ने आजम खान पर निशाना साधते हुए उन्हें देश के लिए सबसे ज्यादा खतरनाक बताया।
दरअसल सपा सांसद आजम खान पर बढ़ते केस पर जगदंबिका पाल ने कहा कि उनकी असली जगह जेल में है क्योंकि जो समाज के लिए खतरा हो उसे बाहर नही छोड़ा जा सकता। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव कहते है कि जब उनकी सरकार आएगी तो आजम खां पर दर्ज सभी मुकदमे वापस लिए जाएंगे, तो इससे साफ है कि अखिलेश यादव को न्याय पालिका और कानून पर जरा भी भरोसा नही रह गया है वरना वो न्याय कोर्ट के फैसले या कोर्ट से मांगने के बजाय ऐसी बात न करते। वही इस दौरान जगदंबिका पाल ने टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लगता है कि देश मे सुपर इमरजेंसी जैसे हालात है तो उनका ये बयान सिर्फ उनकी बौखलाहट और परेशानी में दिया गया बयान है, क्योंकि जिस तरह से पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने पश्चिम बंगाल में अपना परचम लहराया है, उससे ममता बनर्जी को आने वाले चुनाव में अपनी हार का डर सता रहा है क्यों कि वहां अब तृणमूल पार्टी का सफाया निश्चित है।
Posted by -- Anand Pandey