नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश के बस्ती शहर कोतवाली क्षेत्र के जयपुरवा मोहल्ले की 32 वर्षीय विवाहिता की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई।
सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया। चौकी प्रभारी रोडवेज चंद्रकांत पांडेय ने बताया कि मृतका के गले में दोनों तरफ चोट के निशान हैं। गले में फंदा लगाने के निशान भी नहीं मिले। इससे मौत का रहस्य गहराता गया। मृतका की बहन रेनू की तहरीर पर मृतका के पति सतीश समेत चार के खिलाफ दहेज हत्या व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
देवरिया के गौरीबाजार थानाक्षेत्र के सोहसा निवासी अर्चना उर्फ चुन्नी की शादी दिसंबर-2016 में गोरखपुर जिले के बांसगांव के चांडी निवासी राजेंद्र राय के बेटे सतीश राय के साथ हुई थी। सतीश राय वर्तमान में परिवार के साथ शहर के जयपुरवा मोहल्ले में किराए के मकान पर रहते हैं। रविवार सुबह सूचना मिली कि अर्चना की मौत हो गई है।
दहेज के लिए एक और विवाहिता की हत्या कर दी गई। मामले को आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया गया। गले पर मिले चोट के निशान और मृतका के मायके वालों ने समय से पहुंचकर पूरे मामले को खोल दिया। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के जयपुरवा मोहल्ले की है। रविवार को ससुरालियों ने विवाहिता के फंदे से लटककर मरने की सूचना पुलिस को दी। चौकी प्रभारी चंद्रकांत पांडेय मौके पर पहुंचे तो शव कमरे में मिला। मृतका के गले में दोनों तरफ चोट के निशान पाए गए है। गले में रस्सी या अन्य सामान से फंदा लगाए जाने के निशान नहीं मिले हैं। कोतवाली थाने में मृतका की बहन की तहरीर पर पति समेत चार के खिलाफ दहेज हत्या व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
देवरिया के गौरी थाना क्षेत्र के सोहसा की रहने वाली अर्चना उर्फ चुन्नी की शादी दिसंबर 2016 में गोरखपुर जिले के चांडी गांव निवासी राजेन्द्र राय के बेटे सतीश राय के साथ हुई थी। वर्तमान में सतीश पूरे परिवार के साथ बस्ती के जयपुरवा मोहल्ले में ही किराए के मकान में रह रहा था।
बहन की मौत की सूचना पर मां के साथ बस्ती पहुंची अर्चना की बहन गोरखपुर जिले के खोराबार की रहने वाली रेनू राय ने तहरीर देकर बताया उसकी बहन को शादी के बाद से ही दहेज के लिए ससुराल में प्रताड़ित किया जा रहा था। इसकी सूचना उसने मायके दी तो बातचीत कर ससुरालियों को समझाया गया था। इसके बाद भी उत्पीड़न जारी रहा। आरोप है दहेज की मांग को लेकर ही उनकी बहन अर्चना को पति सतीश राय,सास, ससुर, देवर व देवरानी ने गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन कर रही है।
Posted by - Anand Pandey