जम्मू -कश्मीर के बडे आतंकी हमलो की साजिश को नाकाम , 6AK-47हथियारों से भरे ट्रक के साथ 3 आतंकी गिरफ्तार


Jammu-and-kashmir के कठुआ में security forces ने आतंकियों की साजिश को नाकाम करते हुए तीन आतंकियों को 6 AK-47 के साथ गिरफ्तार किया है। आतंकियों को पंजाब-jammu-and-kashmir बॉर्डर के लखनपुर से गिरफ्तार किया गया है। security forces को जब जानकारी मिली थी कि एक ट्रक से हथियारों (weapons) ले जाया जा रहा है। इसके बाद सुरक्षाबलों ने ट्रक को पकड़ा और तीन आतंकियों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया।इन आतंकियों के पास से भारी मात्रा में गोला-बारुद बरामत हुआ। ऐसा माना जा रहा है कि आतंकी घाटी में किसी बड़े हमले  को अंजाम देने की फिराक में थें। कठुआ के SSP ने ट्रक जब्त किए जाने की पुष्टि की हैं। 


आप को बता दें कि यह मामला सुबह के साढ़े नौ बजे का हैं। जब  security forces के लिए दो दिनों में ये दूसरी बड़ी सफलता है इससे पहले बुधवार को  security forces ने लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी आसिफ को ढेर किया था ।आसिफ ने ही सोपोर में एक फल बेचने वाले के घर पर फायरिंग कर तीन सदस्यों को घायल कर दिया था। जिसमें आसिमा नाम की एक बच्ची भी शामिल थी। 



धारा 370 हटाए जाने के बाद बौखलाया पाकिस्तान 



 आप को बता दें कि जब से धारा 370 हटाए जाने के बाद पाक बौखलाया हुआ है। Kashmir में हिंसा फैलाने की हर कोशिश कर रहा है पाकिस्तान 
पाकिस्तान भारत में आतंकियों को दाखिल करने के लिए भारतीय सीमा के पास अब तक 30 लॉन्च पैड तैयार किये जा चुके हैं। पाक का मकसद इन लॉन्च पैड की मदद से गुरेज, करन और गुलमर्ग सेक्टर में आतंकियों की कोशिश तेजी से बढ रहा है। 
जानकारी हो कि यह ट्रक (JK13 E-2000)अमृतसर से आ रही थी जिसमें हथियार लें जाया जा रहा था इसको पुलिस टीम ने लखपुर प्रवेश द्वार पर नाका लगा लिया और जब ट्रक को जांच के लिए रोका तब ड्राइवर ने पुलिस से कहा कि इसमे गत्ते के डब्बे हैं। ये सेब पैकिंग के लिए ले जाए जा रहा है जब पुलिस ने ट्रक कि तलासी ली तो उसमे से छह एके- राइफल और साढे चार लाख रुपये बरामद हुआ।



 


DGP ने कहा -----
   Jammu-and-Kashmir  DGPने कहा कि आसिफ सेब कारोबारियों को धमकी दे रहा था। उन्होंने कहा कि आसिफ ने सोपोर में काफी आतंक मचा रखा था। वह ओवर ग्राउंड वर्कर्स के जरिए नागरिकों को दुकान नहीं खोलने की धमकी देता था। वह सोपोर में एक मजदूर पर हमले का भी जिम्मेदार था।


       


 


Posted by -    Anand Pandey