बस्ती :छात्र -छात्राओं से अवैध वसूली , विद्यालय प्रबंधक ने फेल करने दी धमकी


नई दिल्ली:  उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में अवैध वसूली की शिकायत लेकर दर्जनों की संख्या में डीएम कार्यालय पहुँचे डीएलएड के छात्र - छात्राएं ।कॉलेज प्रबंधन पर प्रैक्टिकल व अन्य के नाम पर विद्यालय प्रशासन पर वसूली का लगाया आरोप। शिकायत पर प्रैक्टिकल में फेल करने की दी धमकी और विद्यालय प्रबंधक सन्त राम चौधरी श्रीमती राजकली देवी एजुकेशन एकेडमी दसिया बस्ती का मामला। बीटीसी छात्र - छात्राओं का आरोप है कि सुविधा शुल्क के नाम पर ₹5000 की जा रही है मांग ,बीटीसी कर रहे छात्रों के साथ हो रहा है घात विद्यालय में किया जा रहा है छात्रों से धन उगाही, शिक्षा को बना लिए हैं शिक्षा माफिया रोजगार कैसे हो बच्चों की जिंदगी का बेड़ा पार, छात्र-छात्राओं की जिंदगी का सवाल है साहेब जो आगे चलकर यही बच्चे भारत देश का भविष्य निर्माण करेंगे ।


विद्यालय के प्रधानाचार्य के ऊपर छात्रों ने लगाया आरोप मानसिक रूप से और आर्थिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं विद्यालय के प्रधानाचार्य संतराम चौधरी श्रीमती राजकली देवी दसिया डिग्री कॉलेज के ऊपर लगा गंभीर आरोप लगा है। 
ऑल बीटीसी वेलफेयर एसोसिएशन के लेटर पैड पर प्रदेश महासचिव आयुष शुक्ला द्वारा जिला अधिकारी बस्ती को दिया गया प्रार्थना पत्र के जरिए बीटीसी छात्रों ने जिलाधिकारी से लगाई न्याय की गुहार ।



शशि कला ,नेहा ,सीता, सपना ,रूबी, रिंकू, शिखा, दीपिका प्रभाकर, सीमा ,उत्तम मिश्रा, अभय कसौधन, विपिन शर्मा, दीपक और कई छात्रों का नाम लेटर पैड पर है जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अपर जिलाधिकारी बस्ती खंड शिक्षा अधिकारी बस्ती डायट प्राचार्य को सौंपी, जांच टीम को 25 तारीख को शाम 5:00 बजे तक आख्या देगी कमेटी जिलाधिकारी बस्ती कार्यालय में उसके बाद क्या कार्रवाई होगी देखा जाएगा। 


 


Posted by -Anand Pandey


रिपोर्ट- ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह