नई दिल्ली: महाराष्ट्र में कांग्रेस-NCP के समर्थन से बनी शिवसेना सरकार के सीएम उद्धव ठाकरे को संभवतः अटकल हो गया होगा, कि उन्होंने 'कांटों भरा ताज' पहन लिया है.
शिवाजी पार्क में हुए उद्धव ठाकरे के भव्य शपथ ग्रहण समारोह में शराकत करने के बाद भूतपूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने उन्हें निशाने पर ले लिया. देवेंद्र फडणवीस ने शिवसेना नीत सरकार पर न्यूनतम साझा कार्यक्रम में सूबे के संकट में फँसा हुए इलाकों की अनदेखी का आरोप लगाया है.आपको बता दें खास बात यह है कि देवेंद्र फडणवीस ने सूबे के 19वें मुख्यमंत्री बतौर शपथ लेने वाले उद्धव ठाकरे के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सेदारी करने के तुरंत बाद यह हमला बोला. देवेंद्र फडणवीस ने महाविकास अघाड़ी के न्यूनतम भागीदारी कार्यक्रम में मराठवाड़ा, विदर्भ और उत्तरी महाराष्ट्र की अनदेखी का आरोप लगाया है. गौरतलब है कि इलाकों में प्राकृतिक आपदाओं की वजह से किसान दुर्दशावस्था में जीवन जी रहा है।
दरअसल, देवेंद्र फडणवीस के आरोप के बाद शिवसेना सरकार का बचाव करते हुए उद्धव ने कहा कि न्यूनतम भागीदारी कार्यक्रम समग्र महाराष्ट्र के लिए है. अगर उन्हें (देवेंद्र फडणवीस) यह बात समझ नहीं आ रही है, तो पहले उन्हें न्यूनतम भागीदारी कार्यक्रम को अच्छे से पढ़ लेना चाहिए. गौरतलब है कि तेजी से बदलते घटनाक्रम में गुरुवार को उद्धव ठाकरे ने सीएम पद की शपथ ली है. उनके साथ एनसीपी-कांग्रेस और शिवसेना के दो-दो वरिष्ठ नेताओं ने भी मंत्री पद की शपथ ली है।
सूबे के कुछ इलाकों की अनदेखी के आरोप के बाद इतना तय हो गया है कि शिवसेना से गठबंधन के विरोध में हमेशा मुखर रहे भूतपूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस शांत नहीं बैठने वाले हैं. खासकर एनसीपी के 'विद्रोही' अजित पवार के समर्थन से दूसरी बार असफल सरकार बनाने के बाद तो वह सरकार को कटघरे में खड़ा करने का कोई मौका नहीं चूकने वाले हैं. ऐसा होना तय भी है कि क्योंकि शिवसेना ने अपने दशकों पुराने साथी रहे बीजेपी को तज कर बेमेल गठबंधन से सरकार बनाई है.
Posted by - Anand Pandey