एक्शन हीरो के तौर पर मशहूर सनी देओल आज अपना 63वां जन्मदिन मना रहे हैं। फिल्मों की बात करें तो सनी देओल ने हाल ही में अपने निर्देशन में बेटे करण देओल को लॉन्च किया है हालांकि बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म फ्लॉप साबित हुई। पर्दे पर सनी देओल आखिरी बार फिल्म 'भैय्याजी सुपरहिट' में नजर आए थे। यह फिल्म नवंबर 2018 में रिलीज हुई थी। सनी देओल की फिल्में उनके दमदार डायलॉग की वजह से जानी जाती हैं। तो चलिए आगे की स्लाइड में उनके ऐसे ही 10 जबरदस्त डायलॉग से रूबरू करवाते हैं।
गदर: एक प्रेम कथा
दुनिया जानती है कि बंटवारे के वक्त हम लोगों ने आप लोगों को 65 करोड़ रुपए दिए थे तब जाकर आपके छत पर तिरपाल आई थी। बरसात से बचने की हैसियत नहीं और गोलीबारी की बात कर रहे हैं आप लोग।
गदर: एक प्रेम कथा
अशरफ अली! आपका पाकिस्तान जिंदाबाद है, इससे हमें कोई ऐतराज नहीं लेकिन हमारा हिंदुस्तान जिंदाबाद है, जिंदाबाद था और जिंदाबाद रहेगा।
दामिनी
तारीख पे तारीख, तारीख पे तारीख, तारीख पे तारीख मिलती रही है लेकिन इंसाफ नहीं मिला माई लॉर्ड, इंसाफ नहीं मिला, मिली है तो सिर्फ ये तारीख।
दामिनी
जब यह ढाई किलो का हाथ किसी पे पड़ता है तो आदमी उठता नहीं, उठ जाता है।
घातक
ये मजदूर का हाथ है कात्या, लोहा पिघलाकर उसका आकार बदल देता है।
घातक
डरा के लोगों को वो जीता है जिसकी हडि्डयों में पानी भरा हो। इतना ही मर्द बनने का शौक है न कात्या, तो इन कुत्तों का सहारा लेना छोड़ दे।
गदर: एक प्रेम कथा
एक कागज पर मोहर नहीं लगेगी तो क्या तारा पाकिस्तान नहीं जाएगा? मुझे मेरे बच्चे को उसकी मां से मिलाने से कोई ताकत, कोई सरहद नहीं रोक सकती।
गदर: एक प्रेम कथा
ये मुल्क है कोई खेत का टुकड़ा नहीं, जो यूं ही बंट जाएगा।
बॉर्डर
मरकर किसी ने लड़ाई नहीं जीती, लड़ाई जीती जाती है दुश्मन को खत्म करके।
जो बोले सो निहाल
नो इफ नो बट.. सिर्फ जट्ट।
Posted by - Anand Pandey