नई दिल्ली: महाराष्ट्र में एक नए राजनीतिक युग की शुरुआत हो चुकी है।
मंगलवार को देवेंद्र फडणवीस के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने और उद्धव ठाकरे के महा विकास अगाड़ी का नेता चुने जाने के बाद राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने महाराष्ट्र विधानसभा का विशेष सत्र आहूत किया। सुबह आठ बजे से शुरू हुए इस सत्र के दौरान नवनिर्वाचित विधायकों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई जा रही है।आज विधायकों ने लिया शपथ और शपथ लेने के बाद अजित पवार ने कहा कि मैं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) से मैं कभी निकाला ही नहीं गया। पार्टी में था, पार्टी में हूं और पार्टी में रहूंगा. क्या आपके पास मुझे पार्टी से निकालने की कोई लिखित जानकारी है?तो बताओ मैं पार्टी मे पहले भी था और अभी भी हूं.
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद अजित पवार बुधवार को पहली बार मीडिया के सामने आए.आपको बता दें कि अजित पवार ने कहा, नई सरकार में मेरी भूमिका पार्टी तय करेगी. उन्होंने कहा कि डिप्टी सीएम पद से इस्तीफा देने का फैसला मैंने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद किया. इसके बाद मैंने अपने पार्टी के नेताओं से बात की थी.इससे पहले अजित पवार महाराष्ट्र विधानसभा में शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे. पूर्व उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने मुस्कराते हुए वहां सबको चौंका दिया जब उनके वहां पहुंचते ही उनकी चचेरी बहन सुप्रिया सुले ने उनका स्वागत किया और इसके बाद उन्होंने उन्हें गले लगा लिया.
सुप्रिया सुले ने पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का भी गहरी दोस्ती होने के कारण से हाथ जोड़कर स्वागत किया और जब वे मुस्कराते हुए आगे बढ़े तो उनके कंधे पर हाथ रखकर उनसे बात की.सुप्रिया ने पूर्व स्पीकर और बीजेपी के वरिष्ठ नेता हरिभाऊ बागडे और अन्य नेताओं का भी जोश से स्वागत किया, जिससे पिछले कई दिनों से चल रहा तनावपूर्ण माहौल वहां सुहावना हो गया.उद्धव ठाकरे को शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की ओर से मतैक्य से मुख्यमंत्री पद के लिए महा विकास आघाड़ी का नेता चुना गया.महाराष्ट्र में मंगलवार को सियासी अनिश्चतता पर विराम लग गया। फडणवीस के इस्तीफा देने के बाद शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के नेताओं की बैठक में शिवसेना सुप्रीमो उद्धव ठाकरे को नेता चुना गया। उद्धव गुरुवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। मुख्यमंत्री पद को लेकर ही शिवसेना और बीजेपी के बीच चुनाव में बहुमत हासिल करने के बावजूद खींचतान चल रही थी। शिवसेना के एक नेता ने बताया कि ठाकरे दादर में शिवाजी पार्क में 28 नवंबर को शाम छह बजकर 40 मिनट पर मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।
Posted by - Anand Pandey