नई दिल्ली - जब भी हम हंसने के बारे में सोचते हैं तो हमारे दिमाग में सबसे पहले चुटकुले आते हैं. चुटकुले हंसने हंसाने का वो माध्यम हैं
जो आसानी से इंटरनेट और सोशल मीडिया पर उपलब्ध होते हैं. मूड ऑफ होने पर या तनाव में होने पर चुटकुले पढ़ लेने से आपका दिमाग फ्रेश हो जाता है. आजकल तो व्हाट्स एप पर भी लोग एक-दूसरे को चुटकुले भेजते हैं. यदि आप भी दिनभर की थकान से परेशान हो चुके हैं और कुछ देर खुलकर हंसना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं. इन जोक्स को पढ़कर यकीनन आपका मूड ठीक हो जाएगा और आप हंसने को मजबूर हो जाएंगे. तो देर किस बात की है, चले फिर शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये खूबसूरत सिलसिला.
एक दिन पप्पू का अपनी बीवी से झगड़ा हो गया.
थोड़ी देर बाद पप्पू बीवी से कहता है…
पप्पू- सुनो
बीवी (गुस्से में)- हां बोलो
पप्पू- क्या मैं तुम्हारी एक फोटो ले सकता हूं?
बीवी (चिल्लाते हुए)- क्यों?
पप्पू- कुछ नहीं जान, बाद में अपने बच्चों को दिखाऊंगा कि
जवानी में मम्मी कितनी सुंदर दिखती थी.
(दो मिनट बाद ही पप्पू का बीवी के साथ सुलह हो गया)बाप- दो साल बाद वापस घर क्यों आया?
बेटा- मैंने बोला था न कि मैं कुछ बन कर
ही घर वापस आऊंगा
बाप- क्या बना?
बेटा- बाप!
दे जूते…दे जूतेअध्यापक (छात्र से)- तुम निम्नांकित वाक्य में रिक्त स्थान भरो
“100 चूहे खाकर बिल्ली…..को चली”
छात्र- इसका सही जवाब है, “100 चूहे खाकर बिल्ली धीरे-धीरे चली”
अध्यापक- नालायक, मजाक करता है…निकल जा मेरी क्लास से
छात्र- मैं मजाक नहीं कर रहा हूं.
यह तो मैंने आपका दिल रखने के लिए कह दिया.
वरना 100 चूहे खाकर बिल्ली तो क्या
उसका बाप भी नहीं चल सकता!!
पति पत्नी के बीच झगड़ा हुआ.
पत्नी- मैं मैके जा रही हूं
पति- तो मैं भी अपनी मां के घर जा रहा हूं
पत्नी- तो बच्चों को कौन संभालेगा?
पति- जब सभी अपनी-अपनी मांओं के पास जा रहे हैं
तो बच्चों को भी अपनी मां के पास जाने दो
इसे कहते हैं समझदार पति!!
एक व्यक्ति अपने दोस्त से बोला- मैं अब किसी
लड़की से शादी की बात नही करूंगा.
दोस्त- क्यों, तुम्हारी प्रेमिका ने तुमसे शादी करने से
इंकार कर दिया है?
व्यक्ति- नहीं, सभी मुझसे शादी करने को तैयार
हो जाती हैं.
एक रात पप्पू देर से घर लौटा.
पप्पू की मां ने पूछा, “बेटा कहां से आ रहे हो?”
पप्पू- कैबरे डांस देखने गया था
मां- हे भगवान! तूने कोई ऐसी चीज तो नहीं देख ली
जो तुझे नहीं देखनी चाहिए थी?
पप्पू- हां मैंने देखी
मां- क्या देखा?
पप्पू- पापा
मां बेहोश!
शिक्षक (टिकू से)- बस इरादे बुलंद होने चाहिए,
पत्थर से भी पानी निकाला जा सकता है
टिंकू- मैं तो लोहे से भी पानी निकाल सकता
हूं सर !!
शिक्षा- वो कैसे??
टिकू- हैंड पंप से!!
2010- क्या आपके टूथपेस्ट में नमक है?
2013- क्या आपके टूथपेस्ट में नमक और नींबू है?
2016- क्या आपके टूथपेस्ट में नमक, नींबू और चाटमसाला है?
2019- क्या आपके टूथपेस्ट में नमक, नींबू, चाटमसाला और
चाय की पत्ती है?
2021- क्या आपके मुंह में दांत हैं?
नहीं! तो ले आइये रेडीमेड कोलगेट के दांत
पढ़ें- मजेदार जोक्स: टीचर- तुम्हारे पापा क्या करते हैं? संजू- जी, वो रोज़ गालियां खाते हैं..
दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि ये मजेदार जोक्स आपको पसंद आये होंगे. पसंद आने पर लाइक और शेयर करना ना भूलें.
Posted by - Anand Pandey