भारतीय जनता को Google नें दिया तोफा,अब बिना इंटरनेट के मुफ्त में इस्तेमाल कर सकते है Goolge Assistant


नई दिल्ली : नई दिल्ली में आयोजित Google For India Event के दौरान कई बड़े ऐलान हुआ हैं. इस Event में खास बात ये हैं कि अब 
Vodafone Idea Customers बिना Internet केGoogle assistant use कर पाएंगे. कंपनी ने Voda Idea के साथ मिल कर एक 
Helpline number जारी किया है. इस नंबर पर कॉल करके Customers free में तमाम तरह की जानकारी ले सकते हैं.


Google  ने कहा है कि  Google Assistant अब 30 भाषाओं में 80 देशों में यूज किया जाता है. भारत में दो साल पहले गूगल अस्सिटेंट लॉन्च किया गया था. अब भारत के लिए फोन लाइन Google assistant लॉन्च किया गया है.


Google ने Vodafone के साथ मिल कर Phone line assistant लॉन्च किया है. इसके लिए आपको कोई पैसे नहीं देने होंगे. इसके लिए किसी तरह के Internet कनेक्शन की भी जरूरत नहीं होगी. आप इस नंबर पर कॉल करके जानकारी ले सकते हैं.


ये Google Assistant Phone line number - 0008009191000


कॉल करके आप कोई भी सवाल पूछ सकते हैं ठीक वैसे ही जैसे आप Internet पर पूछते हैं. यहां Train की टाइमिंग से लेकर आप किसी भी के बारे में पूछ सकते हैं।


Google assistant phone line_091919023437


इसके लिए गूगल ने Vodafone और Idea के साथ पार्टनरशिप की है. इसके तहत न्यूज और वेदर फोरकास्ट भी जान सकते हैं. ये Hindi and English दोनों के लिए है. इसे सिर्फ वोडाफोन आईडिया यूजर्स ही यूज कर सकते हैं।



Event के दौरान Google ने Google search को भी लेकर नए बदलावों का ऐलान किया है. कंपनी ने Google लेंस में कुछ नए फीचर्स को ऐड किया है. अब यूजर्स किसी बोर्ड पर लिखे कॉन्टेंट को देख कर रियल टाइम ट्रांस्लेट कर सकते हैं और साथ ही ट्रांसलेशन को लाइव सुना भी जा सकता है. ये फीचर तीन भारतीय भाषाओं में उपलब्ध होगा।


 


  Posted by -  Anand Pandey