महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने हासिल किया बहुमत, भाजपा का वॉकआउट


मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने हासिल किया बहुमत, बीजेपी का वॉकआउट महाराष्ट्र विधानसभा में सदन में सीएम बने शिवसेना की सरकार ने बहुमत का आंकड़ा प्राप्त कर लिया है. शिवसेना सरकार के पक्ष में एक-एक करके कुल 169 विधायकों ने वोट किया जबकि 4 विधायको ने वोटिंग नहीं की है. आपको बता दें कि बीजेपी ने फ्लोर टेस्ट से पहले ही सदन की कार्रवाई का त्याग किया है.महाविकास अघाड़ी की ओर से कांग्रेस के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण ने सदन के पटल पर विश्वास प्रस्ताव रखा था. प्रोटेम स्पीकर ने हेड काउंट करवाया. जिन चार विधायकों ने वोटिंग नहीं की है उनमें 1 MNS, 2 MIM और 1CPIM के विधायक हैं. फ्लोर टेस्ट के बाद सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि वो छत्रपति शिवाजी और अपने माता पिता के नाम पर शपथ लेते हैं कि ये कार्रवाई असंवैधानिक नहीं है. अगर ये कार्रवाई असंवैधानिक है तो वो इसी काम को दुबारा भी कर सकते हैं. 


बीजेपी ने वॉकआउट करके उद्धव ठाकरे की सरकार के लिए फ्लोर टेस्ट पास करना काफी आसान बना दिया क्योंकि पहले जो बहुमत का जादूई आंकड़ा 145 था वो बीजेपी के वॉकआउट के चलते 120 पर आ गया.पहले ही दिन महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्षी पार्टी बीजेपी ने काफी हंगामा किया है. भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सबसे पहले अपनी बात रखी और कहा कि सदन की कार्रवाई असंवैधानिक है. इसके बाद बीजेपी के विधायक जेल में जा पहुंचे. बीजेपी ने प्रोटेम स्पीकर के नियुक्ति पर भी सवाल उठाए. जिस पर प्रोटेम स्पीकर ने सदन को राज्यपाल के द्वारा दिया गया नियुक्ति पत्र पढ़ कर सुनाया. पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि वंदे मातरम से अधिवेशन की शुरुआत होनी थी. लेकिन ऐसा नहीं करके अपमान हुआ है.और बीजेपी ने इस मुद्दे पर राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को चिठ्ठी लिखेगी.सदन से वॉकआउट करके बीजेपी ने शिवसेना को पहले ही ये संदेश दे दिया है कि उद्धव ठाकरे सरकार की आगे की राह आसान तो नहीं होने वाली