उत्तर प्रदेश बस्ती ; गौर थाना क्षेत्र के पंडितपुर गांव निवासी घनश्याम के 20 वर्षीय पुत्री मुनीता की मौत कर दी गई . अभी तक मुनीता के मौत का रहस्य अब तक समाने नही उठ सका है।
हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसकी मौत का कारण करेंट से झुलसनो बताया गया है ,मगर बडा सवाल यह है कि उसे करेंट कहॉ लगा और कैसे उसके शव को झाड़ियों के बीच कैसे पहुंची । आशंका जताई जा रही है कि किसी ने युवती को करेंट से जलाकर मार डाला और उसकी शव को झाड़ियों में फेंक दिया। परिजनों की ओर से पुलिस को महत्तपूर्ण क्लू देलृने के बाद भी पुलिस अब तक इस मामले पर कोई भी जानकारी नही दी है और इस मामले मों लीपापोती ही करती नजर आ रही है और इस मामले पर कोई भी मुकदमा अब तक दर्ज न होना सबसे बडा सवाल है।
आप को बता दें कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट होनो के बाद भी गौर पुलिस अभी तक हाथ पर हाथ रख कर हैठा हैं । अभी तक गौर पुलिस इस मामले का पर्दाफाश नही किया और सबसे बडा सवाल यह है कि घटना के तेरह दिन होगा है अभी तक मुकदमा दर्ज करने में हीलाहवाली कर रहा है। हां कोरम पूरा करने के नाम पर मृतका के परिजनों से सवाल जवाब का दौर लगातार चल रहा है । गौर थाना क्षेत्र के पंडित पुर गांव के निवासी मुनीता (20) पुत्री घनश्याम ,चार अक्टूबर की आधी रात को घर से गायब हो गई।और अगले दिन भोर में उसका शव झाड़ियों में मिला । घनश्याम के मुताबिक शव मिलने के बाद पुलिस को जानकारी दी और वहॉ पर एक युवक की फोटो ,दो मोबाइल नंबर सहित अन्य और कई सबुत उपलब्ध कराए गए लेकिन अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं हुआ और मौके पर पहुंचे अधिकारियों नें हत्या की बात कही थी। CO हर्रैया शिव प्रताप सिंह ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है । संदिग्धों को चिन्हित कर अहम सुराग जुटाए गए हैं ।
Posted by - Anand Pandey